छोटा भंगाल में बढ़े कोरोना के मामले, स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने डाला डेरा

punjabkesari.in Thursday, May 27, 2021 - 12:02 AM (IST)

पपरोला (ब्यूरो): कांगड़ा जिले के उपमंडल बैजनाथ के तहत छोटा भंगाल घाटी के पोलिंग गांव में कोरोना संक्रमित मरीजों के सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया है। जानकारी मिली है कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने पोलिंग व आसपास के गांवों में अपना डेरा डाला है व रोजाना लोगों के कोरोना टैस्ट लिए जा रहे हैं। बीएमओ महाकाल डॉ. रमेश डोगरा व तरमेहड़ पीएचसी के प्रभारी डॉ. अंकुश प्रसाद ने बताया कि टीम की ओर से तरमेहड़, खड़ी मलाह व अंदली मलाह के तीन गांवों में लगभग 500 लोगों के कोरोना टैस्ट लिए जा चुके हैं, जिनमें से फिलहाल 66 पॉजिटिव केस अभी एक्टिव हैं।
PunjabKesari, Health Department Team Image

घाटी में एकाएक कोरोना मामलों के बढऩे के बाद लोग डरे सहमे हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीमें भुजलिंग व लोआई में कोरोना सैंपङ्क्षलग ले रही हंै। तहसीलदार मुल्थान हरीश ने बताया कि प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमित मरीजों को दवाइयों व खाने-पीने का सामान उनके घरों में ही पंचायतों के माध्यम से उपलब्ध करवाया जा रहा है। बीएमओ महाकाल ने बताया कि पिछले तीन दिनों से स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांवों में लोगों के कोरोना टैस्ट ले रही हैं व बीते कल एक अन्य टीम को भी छोटा भंगाल घाटी रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा घाटी में कोरोना संक्रमित मरीजों को लेकर एम्बुलैंस सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News