कुक मारपीट मामले ने पकड़ा तूल, गुस्साए लोगों ने अस्पताल में CMO का किया घेराव (Video)

punjabkesari.in Wednesday, Jun 13, 2018 - 04:08 PM (IST)

श्री रेणुका जी (सतीश): श्री रेणुका जी के सिविल अस्पताल ददाहू में डॉक्टरों की दबंगई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बुधवार को गुस्साए लोगों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और यहां पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी का घेराव भी किया। लोगों ने डॉक्टरों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की।
PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि अस्पताल में तैनात 2 डॉक्टरों ने मिलकर मेस में खाना बनाने वाले कुक की बंद कमरे में धुनाई कर दी थी, जिसके बाद मैस कर्मी अस्पताल में भर्ती है। इनके बीच खाने को लेकर विवाद हुआ और नोबत हाथापाई तक पहुंच गई। उधर, सीएमओ डॉ. संजय शर्मा ने कहा की चिकित्सकों के खिलाफ जांच की जा रही है और मामले में विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News