किरतपुर-नेरचौक फोरलेन में अटके ठेकेदारों के 150 करोड़, कॉन्ट्रैक्टर यूनियन ने DC से लगाई गुहार

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2019 - 06:19 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): किरतपुर-नेरचौक फोरलेन के निर्माण कार्य में कार्यरत ठेकेदारों की करीब 150 करोड़ रुपए की धनराशि न मिलने के कारण कॉन्ट्रैक्टर यूनियन ने आक्रामक रुख अपना लिया है। गौरतलब है कि सामरिक दृष्टी से महत्वपूर्ण कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन का निर्माण कार्य करीब 2 वर्षों से अवरुद्ध पड़ा है। पिछले कल पुन: इस सड़क मार्ग का निर्माण कार्य आरम्भ हुआ था लेकिन कॉन्ट्रैक्टर यूनियन ने पूर्व में किए गए निर्माण कार्य की बकाया धनराशि की मांग उठाते हुए कार्य बंद करवा दिया है। शुक्रवार को कॉन्ट्रैक्टर यूनियन ने जिलाधीश के साथ बैठक कर उन्हें अपनी व्यथा सुनाई।
PunjabKesari, DC Office Image

जिलाधीश ने दिया धनराशि दिलाने का आश्वासन

इस दौरान जिलाधीश विनय धीमान ने कॉन्ट्रैक्टर यूनियन को आश्वासन दिया कि उनकी धनराशि को दिलवाने के प्रति प्रशासन उन्हें पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा। उन्होंने कॉन्ट्रैक्टर यूनियन से निर्माणाधीन किरतपुर-नेचौक फोरलेन के निर्माण कार्य को बाधित न करने का आग्रह किया। हालांकि कॉन्ट्रैक्टर यूनियन के अध्यक्ष अशोक कुमार व सचिव हेमराज ने ऐलान किया है कि जब तक उनकी बकाया धनराशि नहीं दी जाती है तब तक किसी भी सूरत में निर्माणाधीन फोरलेन का काम नहीं चलने देंगे। वह अपने परिवारों सहित निर्माण स्थल पर धरना-प्रदर्शन कर अन्य कम्पनी द्वारा आरम्भ कार्य को बाधित करेंगे।
PunjabKesari, Contractor Image

बैंकों से ऋण लेकर किया था निर्माण कार्य

कॉन्टै्रक्टर यूनियन का कहना है कि बैंकों से ऋण लेकर उन्होंने इस महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया है। उनके मेहनताने की धनराशि न मिलने के कारण वे सड़कों पर आ चुके हैं। ऋण से संबंधित बैंकों ने उन्हें उनकी सम्पति की नीलामी के नोटिस देने आरम्भ कर दिए हैं। उन्हें अपने परिवारों के भरण-पोषण के लिए का सामना करना पड़ है। अब भविष्य में देखना होगा कि कितने समय के उपरान्त इस महत्वपूर्ण सड़क मार्ग का निर्माण कार्य आरम्भ होता है, साथ ही प्रशासन ठेकेदारों की बकाया धनराशि को दिलवा पाने में सफल होता है या नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News