343 उपभोक्ताओं पर गिरेगी गाज, कटेगा कनैक्शन

punjabkesari.in Thursday, Mar 12, 2020 - 09:37 AM (IST)

 

सोलन : सोलन में 343 उपभोक्ता 42.56 लाख रुपए के बिजली बिलों पर कुंडली मारकर बैठे हुए हैं। इन उपभोक्ताओं ने फरवरी माह में बिजली का बिल जमा नहीं किया है। बिजली बोर्ड ने इन उपभोक्ताओं को अब 24 मार्च तक का अल्टीमेटम दिया है। यदि बिल जमा नहीं किया तो इनका बिजली कनैक्शन काट दिया जाएगा। विद्युत बोर्ड निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता विदुर ने बताया कि काटे जाने वाले कनैक्शनों की कुल संख्या 343 है। उपभोक्ताओं द्वारा जमा नहीं करवाई गई कुल राशि 42,56,416 रुपए है। इनमें 166 घरेलू उपभोक्ता हैं।

इनकी कुल राशि 15,12,616 रुपए है। 158 व्यावसायिक उपभोक्ताओं की कुल राशि 11,13,952 रुपए है। अन्य 19 उपभोक्ताओं की राशि 16,29,848 रुपए है। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे अपने बिल 24 मार्च तक जमा करवा दें। बिल जमा करवाने के लिए एक काऊंटर सेर चिराग (जौणाजी) में लगाया जाएगा तथा दूसरा काऊंटर बु्ररी में स्थापित किया जाएगा। उपभोक्ता अपने बिल पेटीएम, गूगल पे, अमेजॉन, भीम एप व फोन पे के माध्यम से भी जमा करवा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News