पुलिस ने नादौन सीमा पर ट्रक से पकड़ी नशे की बड़ी खेप, 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jun 04, 2021 - 06:54 PM (IST)

नादौन (जैन): नादौन पुलिस ने नाके के दौरान नादौन सीमा पर मसेह खड्ड के पास एक ट्रक की तलाशी दौरान 15 किलो 670 ग्राम भुक्की व 12 ग्राम गांजा पकड़ने में सफलता हासिल की है। नशे की इतनी बड़ी खेप पकड़ने पर जहां लोग पुलिस की पीठ थपथपा रहे हैं तो वहीं नशे से जुड़े कारोबारियों की हवाइयां उड़ गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार यह ट्रक दिल्ली से नादौन की ओर आ रहा था, जिसमें टावर का सामान भरा था। नादौन सीमा पर मसेह खड्ड में एसएचओ नादौन नीरज राणा के नेतृत्व में लगाए गए नाके के दौरान पुलिस टीम ने ट्रक को रोका और तलाशी ली तो ट्रक से 15 किलो 670 ग्राम भुक्की व 12 ग्राम गांजा बरामद हुआ।

मामले की सूचना डीएसपी रोहिन शर्मा को दी गई, जिस पर वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने भी नशे के धंधे से जुड़े आरोपियों से पूछताछ की। पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर रंगस के पनियाला गांव के शौकत अली व चौक अमरोह गांव के अजय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया है तथा ट्रक को भी इम्पाऊंड कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि पुलिस ने नादौन सीमा पर नाके दौरान ट्रक से 15 किलो 670 ग्राम भुक्की व 12 ग्राम गांजा बरामद कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा अगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News