दिल्ली में बनी कांग्रेस की चुनावी रणनीति, राहुल गांधी लेंगे क्लास

Tuesday, Jan 08, 2019 - 11:12 PM (IST)

शिमला (पंकज राक्टा): लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत कांग्रेस की बैठकों का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में बुधवार को दिल्ली में एक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक हिमाचल कांग्रेस की प्रभारी रजनी पाटिल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सह प्रभारी गुरकिरत सिंह कोटली के साथ ही नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मौजूद रहे। इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस की गतिविधियों पर चर्चा करने के साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश स्तर पर गठित की जाने वाले चुनाव समिति, समन्वय समिति व प्रचार समिति सहित अन्य कमेटियों के गठन पर चर्चा हुई। बैठक में ब्लॉक स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की भी रणनीति तैयार की गई। इसके साथ ही सूत्रों के अनुसार बैठक में बागियों के मसले पर भी चर्चा हुई। बैठक में सांसद एवं हिमाचल कांग्रेस की पूर्व प्रभारी रंजीता रंजन के भी मौजूद रहने की सूचना है।

पार्टी प्रदेशाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी वीरवार को पार्टी प्रदेशाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान लोस चुनाव से पहले केंद्र सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की जाएगी और सभी प्रदेशाध्यक्षों को व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे ताकि देशभर में पार्टी के पक्ष मेंमौहाल तैयार किया जा सके।

Vijay