पच्छाद क्षेत्र में विकास न होने के लिए कांग्रेस जिम्मेदार: सीएम जयराम

punjabkesari.in Friday, Sep 03, 2021 - 03:37 PM (IST)

नाहन (दलीप) : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज जिला सिरमौर के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में 315 करोड़ की विकास योजनाओं के उद्घाटन शिलान्यास किये। इस दौरान उन्होंने पच्छाद क्षेत्र के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस सरकार व क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओं को जिम्मेदार ठहराया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने क्षेत्र में इस दौरे के दौरान 55 योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। जिनमें 29 उद्घाटन 26 शिलान्यास शामिल है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने क्षेत्र के विकास की अनदेखी के लिए पूर्व की कांग्रेस सरकार को जिम्मेवार ठहराया और कहा कि पूर्व की सरकार ने यहां पर कोई कार्य नहीं किया और इस क्षेत्र को पिछड़ा हुआ रखा। उन्होंने कहा कि एक साथ क्षेत्र में 55 योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए है तो निश्चित तौर पर इस क्षेत्र विकास की राह पर आगे बढ़ेगा । मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की मांग पर कई नई घोषणा भी की गई है। मुख्यमंत्री के समारोह स्थल पर पहुंचते हैं जोरदार बारिश भी शुरू हुई और पूरे कार्यक्रम के दौरान बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहा। हालांकि समारोह स्थल पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे जो कार्यक्रम के अंत तक डटे रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News