उद्योग विभाग के निदेशक से मुलाकात कर कांग्रेस ने उठाई यह मांग

punjabkesari.in Thursday, Sep 02, 2021 - 03:48 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : अवैध खनन के मामलों की जांच के लिए जिला में पहुंचे उद्योग विभाग के निदेशक राकेश प्रजापति से कांग्रेस के नेताओं ने मुलाकात कर उन्हें अवैध खनन के मुद्दे पर एक ज्ञापन सौंपा है। राकेश प्रजापति को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रणजीत राणा ने आरोप जड़ा की अवैध खनन माफिया ने जिला की संपदा को नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के कारण ही जिला की लाइफलाइन कही जाने वाली सोमभद्रा नदी के दोनों तट भी क्षतिग्रस्त होने की कगार पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि खनन माफिया ने नदी का सीना छलनी करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है गनीमत रही कि इस बार जिला में भारी बरसात नहीं पड़ी अन्यथा नदी किस जलधारा बांधो को तोड़कर लोगों के घरों में जा घुसती। 

जिला ऊना में अवैध खनन से सोमभद्रा नदी को हो रहे नुकसान को लेकर हरोली ब्लॉक कांग्रेस ने वीरवार को उद्योग विभाग के निदेशक राकेश प्रजापति से मुलाकात की। हरोली ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष विनोद कुमार बिट्टू की अध्यक्षता में हरोली के दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निदेशक राकेश कुमार प्रजापति को ज्ञापन सौंपा सोमभद्रा नदी को बचाने की मांग उठाई। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राणा रणजीत सिंह, प्रदेश सचिव अशोक ठाकुर, पवन ठाकुर, वीरेंद्र मनकोटिया विशेष रूप से मौजूद रहे। 

जिला कांग्रेस अध्यक्ष राणा रणजीत सिंह ने कहा कि की भाजपा सरकार में सोमभद्रा नदी अपना अस्तित्व खोते जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के संरक्षण के चलते स्वां नदी का सीना छलनी हो रहा है। हालत यह है कि नदी के दोनों ओर बने तटबांध भी गिरने के कगार पर है। जेसीबी मशीनों द्वारा हो रहे खनन के चलते स्वां नदी में गहरे-गहरे गड्ढे हो गए हैं। राणा ने कहा कि इस वर्ष बरसात के दिनों में बारिश ज्यादा न होने के कारण तटबंध सुरक्षित रहे। अगर बारिश ज्यादा तो तब तटबांध गिर जाते हैं। उन्होंने सोमभद्रा नदी को बचाने की मांग उठाई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News