'चुनावों को लेकर कांग्रेस में नया जोश, गुटबाजी हुई पूरी तरह से खत्म' (Watch Video)

Tuesday, Feb 26, 2019 - 02:35 PM (IST)

शिमला (योगराज): लोकसभा चुनावों के नजदीक आते ही कांग्रेस-भाजपा दोनों ही दलों ने कमर कस ली है। दोनों दल प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। पार्टी में मंथन व बैठकों का दौर जारी है। इसी कड़ी में शिमला में कांग्रेस पार्टी की स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने की। बैठक में कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे। राठौर ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने मीडिया कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया है।

अपनी बात मीडिया में रखने और कांग्रेस की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए इस कमेटी का अहम रोल है। कांग्रेस ने अपने सभी अग्रणी संगठनों के साथ बैठक कर ली है। राठौर ने कहा कि जब से वह अध्यक्ष बने है कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी खत्म हुई है और अनुशासन बना है। कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी में अतीत में जो कमियां रही है उन्हें अध्यक्ष बनने के बाद ठीक गया है और कांग्रेस की बीते रोज हुई आम सभा की बैठक में भी प्रदेश के सभी नेताओं ने हिस्सा लिया और आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर बेहद महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं।
 

Ekta