सुरेश भारद्वाज की कांग्रेस को नसीहत, सिर्फ आरोप के लिए आरोप ना लगाए विपक्ष

punjabkesari.in Friday, Dec 07, 2018 - 04:31 PM (IST)

शिमला (योगराज): धर्मशाला में शुरू होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर जयराम सरकार ने विपक्ष सुझावों व आलोचनाओं को स्वीकार कर उस पर विचार करने की बात कही है। शिक्षा मंत्री व संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा है कि लोकतंत्र में पक्ष और विपक्ष की भूमिका अहम होती है। सरकार को अपनी भूमिका निभानी होती है और विपक्ष को अपनी। इसलिए विपक्ष से उम्मीद है कि वह अपनी भूमिका को समझते हुए प्रदेश हित में मुद्दों को सदन में उठाएगा। जिस पर सरकार भी विचार करेगी। लेकिन अभी तक के सत्रों में देखा गया है कि विपक्ष लोगों के मुद्दे उठाने में असफल ही रहा है केवल आरोप लगाने के लिए ही विपक्ष सरकार पर गलत आरोप लगा रहे हैं।

जयराम सरकार ने पिछले एक साल में गरीब और असहाय लोगों के विकास के लिए ही काम किया हैै। सुरेश भारद्वाज ने कहा है कि सरकार विपक्ष के सवालों के जवाब देने के लिए पूरी तरह से सक्षम है। भारद्वाज ने विपक्ष से रचनात्मक सोच के साथ सदन को शांतिप्रिय और हेल्दी डिबेट के साथ चलने की उम्मीद जताई है जिससे सरकार प्रदेश के लोगों के हितों में फैसले ले सके।




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News