चुनाव के डर से केंद्रीय नेता लगा रहे हैं हिमाचल की दौड़ : रामलाल ठाकुर

punjabkesari.in Sunday, Jun 26, 2022 - 10:26 PM (IST)

नाहन (दलीप): हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व चुनाव प्रबंधन कमेटी के चेयरमैन रामलाल ठाकुर ने भाजपा को आड़े हाथों लिया है। जिला मुख्यालय में रामलाल ठाकुर ने पत्रकार वार्ता में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रबंधन समिति हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों का दौरा कर रिपोर्ट तैयार करेगी जिसे पार्टी हाईकमान को भेजा जाएगा। भाजपा पर निशाना साधते हुए रामलाल ठाकुर ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव से पार्टी घबराई हुई है और यही कारण है कि हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री सहित केंद्रीय नेताओं की दौड़ लगी हुई है। विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री द्वारा प्रदेश की जनता को प्रलोभन से दिए जा रहे हैं। प्रदेश को 69 एनएच देने का वायदा आज तक केंद्र सरकार पूरा नहीं कर पाई। रामलाल ठाकुर ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुख्य मुद्दों पर भाजपा के नेता बोलने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अग्निपथ जैसी योजना को शुरू कर देश के युवाओं के साथ भद्दा मजाक किया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्रीय जांच एजैंसियों का भी गलत तरीके से इस्तेमाल मौजूदा सरकार द्वारा किया जा रहा है।

जहां चार बर्तन होते हैं वे खड़कते अवश्य हैं
रामलाल ठाकुर ने जिला सिरमौर कांग्रेस नेताओं की गुटबाजी को लेकर पूछे गए सवाल पर किनारा करते हुए कहा कि वह हाल ही में हुई घटना को लेकर भी आज पार्टी के नेताओं से विचार-विमर्श कर रहे हैं। लड़ाई कहां नहीं होती, जहां चार बर्तन होते हैं वे खड़कते अवश्य हैं। भाजपा में भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही सभी नेताओं को एक मंच पर लेकर आएंगे, जिसके लिए प्रयास जारी हैं। गौरतलब है कि आज हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व चुनाव प्रबंधन कमेटी के चेयरमैन रामलाल ठाकुर द्वारा यहां बुलाई गई पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस का एक खेमा नजर आया जबकि अन्य गुट आज भी नदारद दिखा, जिस पर रामलाल ठाकुर ने जल्द एक मंच पर सभी को एकत्रित करने की बात कही। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News