लोक हितों की बलि लेने वाली बीजेपी की बलि देगा यह चुनाव : राजेंद्र राणा
punjabkesari.in Wednesday, Oct 19, 2022 - 09:13 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): सत्ता के दबाव और प्रभाव में लोकहितों की बली लेने वाली तानाशाह बीजेपी सरकार को चुनावों की बेला में जनता पूरी तरह से नकार रही है। जिसके कारण बीजेपी की परेशानियां दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। यह बात प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने यहां जारी प्रैस बयान में कही है। सुजानपुर क्षेत्र के चप्पे पर अभूतपूर्व सियासी पकड़ रखने वाले विधायक राजेंद्र राणा चुनावी जन सभाओं में पूरी तरह मशरूफ हो चुके हैं। भिन्न-भिन्न पंचायतों में नुक्कड़ सभाओं में राणा ने कहा कि बीजेपी की जन विरोधी नीतियों व नीयत से आम जनता ही नहीं बीजेपी के अपने कार्यकर्ता भी परेशान आ चुके हैं। जिनमें से कुछ मुखर हो कर व कुछ मौन हो कर मौके का इंतजार कर रहे हैं।
राणा ने कहा कि इन्सानीयत का सबसे बड़ा धर्म सेवा धर्म है। इसी सेवा धर्म को आधार मान कर मैंने सियासी जीवन में प्रवेश किया था और अभी तक इसी सेवा धर्म पर निरंतर चलते हुए मैं अपनी सियासत के कर्तव्य पथ पर चल रहा हूं। राणा सुजानपुर के विभिन्न क्षेत्रों में अपने नामांकन समारोह का निमंत्रण देने भी घर-घर दस्तक दे रहे थे। राणा ने कहा कि उनकी नामांकन बेला पर सुजानपुर के हर गांव से जनता पहुंचेगी। क्योंकि अधिकांश गांवों में निमंत्रण से पहले ही लोगों ने उन्हें नामाकंन समारोह का समय और स्थान पूछना शुरू कर दिया है। सुजानपुर की जनता का नामांकन के लिए उत्साह व समर्थन बता रहा है कि सुजानपुर में तो एक बार फिर बीजेपी का सूपड़ा साफ होगा लेकिन प्रदेश में भी आक्रोशित जनता के आक्रोश से अब बीजेपी को कोई नहीं बचा सकता है।
राणा ने कहा कि आम जनता को सताने व डराने वाली बीजेपी सरकार के दिन अब लद चुके हैं। प्रदेश में आने वाला समय अब कांग्रेस का है। यह जनता भी जान चुकी है और बीजेपी भी समझ चुकी है। यही कारण है कि बीजेपी अब ऐन-केन प्रकरण से सत्ता पर फिर से काबिज होने के लिए हाथ-पांव मार रही है लेकिन अब प्रदेश की जनता बीजेपी की एक नहीं चलने देगी, यह निश्चित है। ऐसे में तानाशाह बीजेपी का जाना तय है और लोकसेवा में भरोसा करने वाली कांग्रेस का आना तय है।
सुजानपुर के चिल्ड्रन पार्क में 21 अक्तूबर को नामांकन समारोह के दौरान राणा 11 बजे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद एसडीएम कार्यालय में नामांकन दाखिल करेंगे, जिसकी तमाम तैयारियां कार्यकर्ताओं ने पूरी कर ली हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here