कांग्रेस नेता नीरज भारती को पुलिस ने हिरासत में लिया, सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणी का है मामला
punjabkesari.in Friday, Feb 11, 2022 - 05:07 PM (IST)

कांगड़ा : हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के विधानसभा गुलेर के पूर्व विधायक, वीरभद्र सिंह सरकार में सीपीएस रहे कांग्रेस नेता नीरज भारती को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अभी तक नीरज भारती को हिरासत में लिए जाने को लेकर पुलिस ने खुलासा नहीं किया है, मगर इसे कांग्रेस की अंतर्कलह के चलते उपजे विवाद को कारण बताया जा रहा है। पिछले दिनों नीरज भारती ने पूर्व मंत्री और अपनी ही पार्टी के नेता सुधीर शर्मा को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ भड़काऊ टिप्पणियां की थीं। इसके बताया जा रहा है कि सुधीर शर्मा के समर्थक आज नीरज भारती को सबक सिखाने के लिए एकत्रित हुए थे और इसके बाद से माहौल खराब हो गया था। फिलहाल चर्चा यह भी है कि पुलिस नीरज भारती को अपनी सुरक्षा में सुधीर समर्थकों के हमले से बचाने को थाने लेकर आई है। शहर में यह भी चर्चा है कि नीरज भारती को सबक सिखाने के लिए बैजनाथ से सुधीर समर्थक धर्मशाला जमा हुए हैं। कुल मिलाकर अभी छानबीन की जा रही है। फिलहाल पूरे मामले का खुलासा होना बाकि है।
ज्ञात रहे कि नीरज भारती का धर्मशाला में होटल है और वो इसी सिलसिले में होटल की साइट पर आए हुए थे कि तभी उन्हें सुधीर शर्मा के समर्थकों ने घेर लिया और सोशल मीडिया पर टिप्पणियां करने को लेकर गहमागहमी हुई। इस दौरान नीरज भारती के साथ महज दो-तीन लोग ही मौजूद थे और नौबत हाथापाई तक पहुंचने वाली थी कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नीरज भारती को सुधीर समर्थकों से अलग किया और थाने ले आई। वहीं नीरज भारती के साथ मौजूद उनके समर्थकों का कहना है कि दूसरी तरफ के लोगों ने आकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, मगर पुलिस सिर्फ एक नीरज भारती को ही थाने लेकर आई है।