मुकेश अग्निहोत्री ने खाई मां चिंतपूर्णी की सौगंध, बोले-कांग्रेस के सत्ता में आने पर बहाल करेंगे पुरानी पैंशन

punjabkesari.in Sunday, Jul 31, 2022 - 11:46 PM (IST)

ऊना/टाहलीवाल (अमित/गौतम): जयराम सरकार सरकारी कर्मचारियों को कोई लाभ देने वाली नहीं है। कर्मचारियों के लिए सरकार के पास बार-बार झूठे आश्वासनों के अलावा कुछ नहीं बचा है। यह बात टाहलीवाल में आयोजित युवा कांग्रेस की आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कही। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों की पैंशन बंद की जा रही है। मंच से ही माता चिंतपूर्णी की सौगंध खाते हुए उन्होंने कहा सरकारी कर्मचारियों की आवाज केवल कांग्रेस सरकार ही सत्ता में आने पर सुनेगी और सभी को पुरानी पैंशन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने पर 18-60 साल की हर महिला व लड़कियों को 1500 रुपए मासिक भत्ता दिया जाएगा। 

अवैध खनन की राशि से चलाई जा रही सरकार 
मुकेश अग्निहोत्री ने इस दौरान जयराम सरकार को उखाड़ फैंकने के लिए उपस्थित जनसमूह से आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नौकरियों की अन्य राज्यों के लोगों को तवज्जो देकर हिमाचल के युवाओं से लगातार भेदभाव किया जा रहा है। उद्योगों में भी अधिकतर बाहरी राज्यों के लोग नौकरियां कर रहे हैं और हिमाचल के पढ़ेे-लिखेे लोग बेरोजगार घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि नौकरियां देना तो दूर की बात है, बेरोजगार युवाओं को खनन माफियाओं का गुलाम बनाने और अंदरखाते भाजपा नेता अवैध रूप से खनन को संरक्षण देकर पिछले साढ़े 4 साल से चांदी बटोरने में लगे हुए हैं। अवैध खनन की राशि से सरकार चलाई जा रही है। सरकार सरकारी योजनाओं को ठेकेदारों के हैंडओवर करके बेरोजगार युवाओं को मिलने वाली योजनाओं की राशि काटकर उनकी जेबें भर रही है।

मनरेगा की दिहाड़ी की जाएगी 350 रुपए 
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार सता में आते ही मनरेगा की दिहाड़ी 350 रुपए की जाएगी। प्रदेश के कर्मचारियों का बकाया वेतन व अन्य रुके हुए 12 हजार करोड़ के भत्ते कांग्रेस सरकार के सत्ता में आते ही दिए जाएंगे। प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारियों व दुकानदारों से वसूले जा रहे टैक्स पर लगाम लगाई जाएगी। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News