वीरभद्र-शिंदे की गैर मौजूदगी में कांग्रेस गरजी, सांसदों से मांगा जवाब

punjabkesari.in Saturday, Mar 03, 2018 - 02:47 PM (IST)

मंडी(नीरज):हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रदेश स्तरीय अधिवेशन शनिवार को आयोजित किया गया। जिसमें सह प्रभारी रंजीता रंजन ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जबकि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह ठाकुर और नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अधिवेशन में न तो प्रदेश प्रभारी सुशील कुमार शिंदे पहुंच सके और न ही पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह आ सके।
PunjabKesari
वीरभद्र सिंह के अधिकतर समर्थक भी इस अधिवेशन से दूर ही रहे। अधिवेशन में केंद्र सरकार के अब तक के कार्यकाल को लेकर चर्चा की गई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह ठाकुर ने बताया कि देश में अब लोकसभा चुनाव होने जा रह हैं और इस दृष्टि से अब सभी सांसदों से हिसाब और जबाव मांगा जा रहा है।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि प्रत्येक सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्रों में कितना काम किया। कितने मुद्दे लोकसभा में उठाए और प्रधानमंत्री की कितनी योजनाओं को धरातल पर लागू किया। इन सब बातों को लेकर सांसदों से हिसाब और जबाव मांगा जा रहा है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में यह अभियान और भी तेज होगा।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News