कांग्रेस के भीतर अंतर्कलह चरम सीमा पर : बिंदल

punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2017 - 01:11 AM (IST)

शिमला: प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता डा. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस के भीतर अंतर्कलह चरम सीमा पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का जिस तरह से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू व मंत्रियों से टकराव चल रहा है, उससे प्रदेश की जनता पिस रही है। उन्होंने शिमला में जारी एक बयान में कहा कि बर्फबारी के बाद प्रदेश अंधेरे में डूबा है तथा सड़कें और पेयजल योजनाएं ठप्प हैं, ऐसे में सत्ता पक्ष के नेता लोगों को राहत प्रदान करने की बजाय आपस में टकरा रहे हैं। 

पुत्रमोह में फंसे हैं मुख्यमंत्री
डा. बिंदल ने मुख्यमंत्री पर पुत्रमोह में फंसने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के पुत्रमोह के चलते कांग्रेस की युवा पीढ़ी आर-पार की लड़ाई लडऩे के मूड में नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं की इन हरकतों का वक्त आने पर जनता हिसाब चुकता करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का रोजगार देने, सड़क, पानी व विद्युत आपूर्ति बहाल करने से कोई लेना-देना नहीं है, ऐसे में प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी के इरादों को जान गई है और उसे सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News