यूजी परीक्षाओं को लेकर बढ़ा कन्फ्यूजन, शिक्षा मंत्री बोले चलती रहेगी परीक्षाएं

punjabkesari.in Monday, Aug 17, 2020 - 05:06 PM (IST)

शिमला : हाई कोर्ट के यूजी परीक्षाओं को स्थगित करने के निर्णय को लेकर सरकार और एचपीयू ने हाईकोर्ट में एसएलपी दायर कर परीक्षाओं को जारी रखने का आग्रह किया है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि कोर्ट के आर्डर की कॉपी परीक्षा शुरू होने के बाद आई है और परीक्षा शुरू हो गयी थी लेकिन अब इसको लेकर कानूनी सलाह ली जा रही है। सुप्रीम कोर्ट में मामला पहले से ही विचारधीन है और सुप्रीम कोर्ट ने भी परीक्षाओं को स्थगित करने के कोई आदेश नहीं दिए हैं। इसलिए प्रदेश में परीक्षाएं जारी रहेगी। मामले को लेकर सरकार ने कोर्ट में परीक्षाओं को जारी रखने को लेकर अपील भी कर दी है। देखना होगा कि कोर्ट की तरह से मामले को लेकर अब क्या फैसला आता है। यूजी परीक्षाओं को लेकर कल 18 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई होनी है। 

वहीं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश भर में 2630 के लगभग एसएमसी शिक्षक विद्यालयों में लगे है और उच्च न्यायालय ने इनकी नियुक्तियां रद्द करने को कहा है। एसएमसी शिक्षक जिनकी नियुक्तियों को रद्द करने की उच्च न्यायालय ने बात कही है वह अध्यापक भी इस मुद्दे को लेकर अपना पक्ष तैयार कर रहे है और सरकार भी अपना पक्ष उच्च न्यायालय में रखेगी क्योंकि हिमाचल विद्यालयों में शिक्षकों की काफी कमी है तो इस संदर्भ में प्रदेश सरकार भी अपना पक्ष रखेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News