बस में Duty के दौरान शराब पी कर सवारियों से बदतमीजी करना कंडक्टर को पड़ा महंगा(Video)

punjabkesari.in Monday, Feb 25, 2019 - 12:41 PM (IST)

हमीरपुर(अरविंदर) : हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर के डिपो में तैनात परिचालक ने ड्यूटी के शराब पी कर सवारियों से बदतमीजी की। जानकारी के मुताबिक देर रात हमीरपुर से चंदरूही के लिए निर्धारित बस नंबर एचपी 67-5182 रूट पर सुनील कुमार टीएमपीए बतौर परिचालक ड्यूटी पर तैनात था। बस जब हमीरपुर बस अड्डा से चली तो परिचालक एक सवारी से टिकट के खुले पैसे देने को लेकर उलझ गया और बस में सवारियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। इस दौरान परिचालक ने सवारी से खुले पैसे न होने पर बस से उतरने के लिए कह दिया। इतने में सवारियों ने इसकी शिकायत एचआरटीसी हमीरपुर के आरएम विवेक लखनपाल से की। लखनपाल ने भी बस के चालक को आदेश दिए कि जब तक वह मौके पर नहीं पहुंचते हैं तब तक बस को वहीं पर खड़ा किया जाए।

आरएम हमीरपुर तुरंत बड़ू में पहुंचे और उन्होंने परिचालक पर कार्रवाई करते उसे वहां से ले गए। साथ ही बस रूट के लिए दूसरा परिचालक उसी समय नियुक्त कर गाड़ी को रवाना किया। आरएम हमीरपुर ने परिचालक सुनील कुमार का मेडिकल हमीरपुर अस्पताल में पुलिस के समक्ष करवाया। इसके बाद पुलिस ने सैंपल जुन्गा लैब में जांच के लिए भेज दिए ताकि वहां से पुख्ता रिपोर्ट विभाग के पास पहुंच सके ताकि परिचालक के खिलाफ और सख्त कार्रवाई अमल में लाई ज सके। आरएम हमीरपुर विवेक लखनपाल ने कहा कि ड्यूटी के दौरान कोताही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान सुनील कुमार टीएमपीए बतौर परिचालक ने शराब पी रखी थी और उसका मेडिकल अस्पताल हमीरपुर में करवाया गया है। ड्यूटी के दौरान कोताही बरतने पर उसे पद से सस्पेंड कर दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News