चंडीगढ़-देहरादून NH पर ट्रक-जीप में टक्कर, हादसे में 5 घायल
punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2019 - 09:35 PM (IST)

नाहन (धर्म): नैशनल हाईवे चंडीगढ़-देहरादून पर शक्तिनगर दोसड़का के समीप कालाअंब की ओर से आ रही एक जीप व विपरित दिशा से आ रहे ट्रक की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में जीप में सवार 5 लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें सूचना मिलने के बाद 108 एंबुलैंस की सहायता से मैडीकल कॉलेज नाहन लाया गया। जानकारी के अनुसार दोसड़का से आगे कालाअंब की तरफ एन.एच. पर विपरित दिशा से आ रहे एक ट्रक व जीप की टक्कर हो गई।
हादसे में जीप में सवार सुपती, जाहिदा, चमन, सरोज व लक्ष्मी को चोटें आई हैं, जिन्हें मैडीकल कॉलेज नाहन लाया गया। ए.एस.पी. सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि कार-ट्रक दुर्घटना का मामला संज्ञान में आया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।