नैशनल हाईवे-103 पर कार-बाइक में टक्कर, एक गंभीर घायल
punjabkesari.in Wednesday, May 26, 2021 - 07:44 PM (IST)

भराड़ी (राकेश शर्मा): नैशनल हाईवे-103 पर बुधवार को तरघेल के पास एक बाइक और कार में टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर थाना भराड़ी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची व आगामी कार्रवाई शुरू की। जानकारी के अनुसार एक बाइक हमीरपुर की तरफ से आ रही थी जबकि कार घुमारवीं की तरफ से आ रही थी। इस दौरान गांव तरघेल के पास दोनों की आपस में टक्कर हो गई, जिसमें बाइक चालक को गंभीर चोटें आईं। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी लाया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रैफर कर दिया। घायल की पहचान पंकज कटोच (32) पुत्र स्वरूप चंद निवासीस गांव रोपड़ी, डाकघर लंबागांव, तहसील जयसिंहपुर, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। मामले कि पुष्टि डीएसपी अनिल ठाकुर ने की है।