पशुओं को बचाते बस-टैम्पो भिड़े, बड़ा हादसा टला

punjabkesari.in Tuesday, Sep 11, 2018 - 10:09 PM (IST)

बनखंडी: बनखंडी के हरिपुर दोसड़का के पास एच.आर.टी.सी. बस और टैम्पो की टक्कर हो गई। यह हादसा सुबह 11:45 बजे के आसपास हुआ। जानकारी के अनुसार एच.आर.टी.सी. बस (एच.पी. 36 बी. 9622) जोकि कांगड़ा से देहरा की तरफ जा रही थी और टैम्पो (एच.पी. 19डी 7863) कांगड़ा की तरफ जा रहा था। टक्कर के बाद दोनों गाडिय़ां सड़क के बीच में ही खड़ी रहीं, जिसके कारण दोनों तरफ  गाडिय़ों का जाम लग गया। पुलिस ने आकर दोनों गाडिय़ों को साइड करवाया और यातायात को बहाल किया। गनीमत यह रही कि बस में 15 यात्री सवार थे उनमें से किसी को कोई चोट नहीं लगी, केवल दोनों गाडिय़ों का नुक्सान हुआ है।
PunjabKesari
पशुओं को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
एच.आर.टी.सी. बस के चालक समर कांत और टैम्पो के ड्राइवर किशोर का कहना है कि मोड़ पर सड़क के बीच में बेसहारा पशु बैठे थे, जिन्हें बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ। दोनों ड्राइवरों की आपसी सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे के बाद मौके  पर पुलिस पहुंच गई थी लेकिन दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया, जिसके चलते मामला दर्ज नहीं हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News