कर्नल वाईएस राणा को चुना प्रदेश एक्स सर्विसिज लीग का अध्यक्ष
punjabkesari.in Tuesday, Jan 02, 2024 - 10:24 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश एक्स सर्विस लीग के चुनाव में कर्नल वाईएस राणा को अध्यक्ष चुना गया है। इसमें हिमाचल एक्स सर्विसिज लीग के 144 डैलीगेट ने हिस्सा लिया और चुनाव की प्रक्रिया इलैक्शन ऑफिस कर्नल कंवर, एडवोकेट एवं कर्नल पराशर, एडवोकेट और इंडियन एक्स सर्विसिस लीग न्यू दिल्ली से आए ऑब्जर्वर कै. गुरदीप सिंह और कै. जोबन सिंह की देखरेख में सम्पन्न हुई। हिमाचल एक्स सर्विस लीग के अध्यक्ष पद पर मेजर विजय सिंह मनकोटिया पिछले 40 सालों से आसीन थे और उन्होंने घोषणा कर दी थी कि अब वह लीग के चुनाव नहीं लड़ेंगे।
लीग चुनाव में कर्नल वाईएस राणा को अध्यक्ष चुना गया, जबकि इस पद के अन्य प्रत्याशी मेजर जनरल धर्मवीर सिंह राणा (एचपी लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष) तथा कै. कर्म सिंह धीमान भी प्रत्याशी थे। नव निर्वाचित हिमाचल प्रदेश एक्स सर्विस लीग के अध्यक्ष कर्नल वाईएस राणा ने कहा कि वह पिछले 20 वर्षों से इस संगठन से जुड़े हैं और लगातार एक्स सर्विस मैन, विधवा, वीर नारी की सेवा करते आए हैं और आगे भी करते रहेंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here