Himachal: वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया में हिमाचल का दबदबा, CM सुक्खू बोले-"पहाड़ की मिट्टी में है दम"

punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 12:37 PM (IST)

शिमला: द्वितीय महिला कबड्डी विश्व कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने चाइनीज ताइपे को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस शानदार जीत पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूरी टीम को बधाई दी है और इसे देश के लिए गर्व का क्षण बताया है। इस जीत में हिमाचल प्रदेश की बेटियों का योगदान विशेष रूप से चर्चा में है। भारतीय टीम में हिमाचल की पांच खिलाड़ी शामिल थीं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से साबित कर दिया कि पहाड़ों की बेटियां किसी से कम नहीं हैं।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोशल मीडिया पर संदेश जारी करते हुए कहा कि यह जीत हमारी बेटियों के साहस, मेहनत और अटूट संकल्प का प्रतीक है। इन बेटियों ने साबित कर दिया कि पहाड़ की मिट्टी में पला हर सपना ऊंचाइयों को छूने का दम रखता है।

विश्व विजेता बनने वाली इस टीम में हिमाचल प्रदेश की जिनपांच बेटियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है, उनमें रितु नेगी, पुष्पा राणा, भावना ठाकुर, साक्षी शर्मा और चंपा ठाकुर शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन खिलाड़ियों पर पूरे देश और हिमाचल प्रदेश को नाज है। उन्होंने टीम की सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News