हिमाचल को मिली 26 एडवांस एम्बुलैंस की सौगात, CM सुक्खू बोले-हर स्कूल-गांव होगा तम्बाकू मुक्त
punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 05:24 PM (IST)
शिमला (संतोष): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। वह शनिवार को ओकओवर शिमला से 26 नई एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलैंस का राष्ट्रीय एम्बुलैंस सेवा-108 (एनएसए) में समायोजन और स्वास्थ्य विभाग व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा आयोजित तम्बाकू मुक्त युवा अभियान के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने उपस्थित लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता और इससे दूर रहने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से इस अभियान को सफल बनाने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय एम्बुलैंस सेवा-108 योजना के अंतर्गत 241 एम्बुलैंस प्रदेश भर में क्रियाशील हैं, जो आपातकालीन परिस्थितियों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रही है। अब 26 नई एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलैंस को इस बेड़े में शामिल किया गया है। इन एम्बुलैंस में 19 आपातकालीन जीवन रक्षक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इन नई एडवांस लाइफ स्पोर्ट एम्बुलैंस से निश्चित रूप से स्वास्थ्य सेवाओं में और सुधार होगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डाॅ. धनीराम शांडिल, लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह, विधायक संजय अवस्थी, महापौर सुरेंद्र चौहान, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार मीडिया नरेश चौहान, सचिव स्वास्थ्य एम. सुधा देवी, निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क राजीव कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
फ्लाइंग स्क्वायड ने हुक्का बार व तंबाकू पर कर रही कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस और फ्लाइंग स्क्वायड लगातार अभियान चलाकर हुक्का बार और ई-सिगरेट पर पूर्ण प्रतिबंध की अनुपालना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी डी.सी., विभागों और स्थानीय निकायों को निर्देश दिए गए हैं कि इस अभियान की सफलता सुनिश्चित करें और हर स्कूल और गांव को तंबाकू मुक्त बनाएं। सभी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य है।

