Himachal: सीएम सुक्खू बोले-नशा तस्करी में संलिप्त अफसरों-कर्मचारियों पर 1 माह में होगी कार्रवाई
punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 06:54 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि नशे की तस्करी में शामिल अधिकारियों व कर्मचारियों पर एक माह के भीतर कार्रवाई होगी। इसी तरह सरकारी स्तर पर नशे से संबंधित सूचना लीक करने पर नकेल कसेगी। सीएम सुक्खू ने यह बात विधानसभा में केवल सिंह पठानिया की तरफ से नशे के उन्मूलन और रोकथाम को लेकर लाए संकल्प के उत्तर में दी, जिसे वापस ले लिया गया।
पाकिस्तान से फिरोजपुर के रास्ते प्रदेश में आ रहा नशा
सीएम ने कहा कि प्रदेश में नशा पाकिस्तान से फिरोजपुर के रास्ते प्रदेश में आ रहा है। नशे की तस्करी में नाइजीरिया के लोगों की भी संलिप्तता पाई गई है। सरकार 3605 पंचायतों में नशे को लेकर मैपिंग भी कर रही है, जिसमें इससे जुड़े लोगों की पहचान की जाएगी। इस मामले में राजनीतिक व अधिकारी के स्तर पर हस्तक्षेप को सहन नहीं किया जाएगा। सरकार के नशे के खिलाफ अभियान चलाए जाने से इसमें 30 फीसदी की कमी भी आई है। सरकार नशे पर चोट करने के लिए सख्त कानून बनाने जा रही है, जिसमें मृत्युदंड से लेकर आजीवन कारावास का प्रावधान है। सरकार ने नशे की तस्करी में संलिप्त एक गैंग को भी पकड़ा है।
केंद्रीय गृह मंत्री से नशे को लेकर की है चर्चा
सीएम ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनकी बाहर से आने वाले नशे को लेकर चर्चा हुई है। सरकार नशे की गिरफ्त में आए लोगों को बाहर निकालने के लिए सोलन जिले के कोटला बेहड़ में 150 बीघा भूमि पर नशा मुक्ति केंद्र बनाने जा रही है, जिसके लिए बजट में 5 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में लंबित एक्ट को अधिसूचित किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी एसपी को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि नशे के मामले में किसी भी तरह का हस्तक्षेप सहन नहीं किया जाए। इससे पहले इस संकल्प पर हुई चर्चा में कैप्टन रणजीत सिंह राणा, संजय रत्न व राकेश जम्वाल ने भाग लिया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here