Himachal: सीएम सुक्खू बोले-HRTC बसों में विवादित पोस्टर लगाने को लेकर पंजाब के सीएम से करेंगे बात

punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 05:24 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि एचआरटीसी बसों को पंजाब में रोककर उसमें विवादित पोस्टर लगाने के संदर्भ में वहां के मुख्यमंत्री भगवंत मान से बात की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में एफआईआर भी दर्ज की गई है। मुख्यमंत्री ने यह बात विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की तरफ से उठाए मामले के उत्तर में दी। 

गोलीकांड मामले में 3 गिरफ्तार, 2 शूटरों को पकड़ने के लिए हरियाणा भेजी टीम
मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर गोलीबारी किए जाने की घटना के संदर्भ में वक्तव्य देते हुए कहा कि इस मामले में 3 आरोपियों वाहन चालक रितेश शर्मा, रोहित कुमार राणा और मंजीत सिंह नड्डा को गिरफ्तार किया गया है। गोलीबारी की घटना में कुल 4 शूटर शामिल थे। इस घटना में हरियाणा के रोहतक के 2 शूटरों अमन और सागर की पहचान हो चुकी है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय की तरफ से एक विशेष अन्वेषण दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। अरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम हरियाणा भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार बंबर ठाकुर से आग्रह करेगी कि वह मामले की जांच के दौरान बयानबाजी करने से गुरेज करें।

लापता चीफ इंजीनियर की लोकेशन पता चली, तलाशने का काम जारी
मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि सरकार हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन के लापता महाप्रबंधक एवं चीफ इंजीनियर विमल नेगी की तलाश कर रही है। उनकी लोकेशन पता चल गई है, लेकिन मोबाइल ऑफ होने के कारण तलाशी अभियान में विलम्ब हो रहा है।

पावर प्रोजैक्ट में स्थानीय लोगों को रोजगार देने का करेंगे प्रयास
मुख्यमंत्री शून्यकाल के दौरान भाजपा विधायक डाॅ. जनक राज की तरफ से स्थानीय पावर प्रोजैक्ट को लेकर उठाए गए मामले के उत्तर में कहा कि सरकार इसमें वहां के लोगों को रोजगार देने का प्रयास करेगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News