Himachal: मां नयना के दरबार में CM सुक्खू ने नवाया शीश, बोले-प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिरों का होगा सौंदर्यीकरण

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 02:57 PM (IST)

नयनादेवी/बिलासपुर (बंशीधर/मुकेश): हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिरों का जल्द ही सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके लिए पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है। यह बात अपने एकदिवसीय दौरे के दौरान नयनादेवी पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कही। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही नयनादेवी, ज्वालाजी, चिंतपूर्णी और बाबा बालक नाथ के मंदिर नए स्वरूप में नजर आएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने माता श्रीनयनादेवी के चरणों में शीश नवाया तथा विधिवत पूजा-अर्चना करने के बाद प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां भी डालीं। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश के मंदिरों को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित करने की कांग्रेस सरकार से कवायद शुरू की है, ताकि यहां पर श्रद्धालुओं को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। इससे जहां यहां वर्षभर श्रद्धालुओं की आमद होगी तथा लोगों का स्वरोजगार भी बढ़ेगा। 
PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने कहा कि नयनादेवी से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर कथित तौर पर चुनावों के समय हुई धांधलियाें के कारण मामूली से अंतर से विधानसभा नहीं पहुंच पाए, लेकिन उनके द्वारा पिछले 2 वर्षों में जो भी काम कहे, उन्हें पूरा किया तथा नयनादेवी में विकास की कमी नहीं होने दी जाएगी। दिल्ली चुनावों को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कन्नी काटते हुए कहा कि उन्हें चुनाव परिणाम नतीजों की जानकारी नहीं है। वह तो माता के दरबार में माथा टेकने के लिए आए हैं। इससे पहले नयनादेवी पहुंचने पर कार्यकर्ताओं व स्थानीय पुजारी वर्ग का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामलाल ठाकुर, पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजना धीमान व पुजारी प्रदीप शर्मा भी मौजूद रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News