Himachal: सीएम सुक्खू बोले-राहुल गांधी एक सच्चे नेता, उन पर FIR राजनीतिक प्रताड़ना
punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2024 - 05:07 PM (IST)
धर्मशाला (तिलक): विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राहुल गांधी एक सच्चे नेता हैं और कई वर्षों से देश की सेवा करते आ रहे हैं। उनके परिवार में राजीव गांधी, इंदिरा गांधी ने देश की एकता व अखंडता के लिए बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि देश की सेवा करने वालों के बच्चों पर एफआईआर दर्ज करना निंदनीय है। दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे नेता राहुल गांधी पर एफआईआर दर्ज की गई है, यह राजनीतिक प्रताड़ना है।
सुक्यू ने कहा कि राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक इस देश की लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने के लिए यात्रा की। गृह मंत्री अमित शाह की स्टेटमैंट पर से ध्यान भटकाने के लिए राहुल गांधी पर यह एफआईआर की गई है। उन्होंने कहा कि विधायक जनक राज के पेपर से एक पत्र अपलोड होता है। भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री कार्यालय पर इसका आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा कि जो पत्र अपलोड हुआ है, वह कहीं ओर से नहीं, बल्कि भरमौर से अपलोड किया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here