राज्य में निगरानी तंत्र को सशक्त करेगी ड्रोन तकनीक : सुक्खू

punjabkesari.in Friday, Feb 17, 2023 - 06:25 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि राज्य में निगरानी तंत्र को ड्रोन तकनीक सशक्त करेगी। उन्होंने कहा कि यह तकनीक की कृषि, बागवानी, स्वास्थ्य, अवैध खनन निगरानी, यातायात व आपदा प्रबंधन में कारगर है। मुख्यमंत्री ने यह बात गत शाम यहां ड्रोन टैक्नोलॉजी से संबंधित आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी के इस युग में सरकारी क्षेत्र में आधुनिक तकनीक का उपयोग नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस आधुनिकतम तकनीक का समुचित उपयोग करते हुए प्रदेश की जनता को बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकती हैं। प्रारंभिक चरण में ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल निगरानी तंत्र को विकसित करने तथा माल ढुलाई इत्यादि कार्य के लिए करने पर विचार किया जा रहा है, साथ ही आने वाले समय में विभिन्न विभागों में इसकी सेवाएं ली जा सकेंगी। 

ये रहे बैठक में मौजूद
बैठक में मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी व आशीष बुटेल, विधायक केवल सिंह पठानिया, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (आईटी एवं नवाचार) गोकुल बुटेल, सचिव आईटी विभाग डाॅ. अभिषेक जैन, निदेशक सूचना एवं जन संपर्क विभाग किरण भड़ाना व ओएसडी गोपाल शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News