सीएम सुक्खू का ऐलान, युवाओं को ई-टैक्सी की खरीद के लिए बैंकों को ऋण पर गारंटी देगी सरकार

Wednesday, Dec 06, 2023 - 05:37 PM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना के तहत ई-टैक्सी खरीद के लिए बैंक युवाओं को रियायती दरों पर ऋण उपलब्ध करवाना चाहिए ताकि उन पर ईएमआई का बोझ कम हो सके। उन्होंने ऐलान किया कि ई-टैक्सी की खरीद के लिए ऋण पर गारंटी प्रदेश सरकार देगी। यह बात उन्होंने बुधवार को शिमला में सार्वजनिक व सहकारी क्षेत्र तथा निजी बैंकों के प्रतिनिधियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने बैंकों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए उदारतापूर्वक व रियायती ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है, ताकि अधिक से अधिक व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। 

राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना के प्रथम चरण की शुरूआत
सीएम ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार ने 680 करोड़ रुपए की राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना के प्रथम चरण की शुरूआत की है। इसके तहत ई-टैक्सी की खरीद पर 50 प्रतिशत सबसिडी प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि ई-टैक्सियों को सरकारी कार्यालयोंं में भी लगाया जाएगा ताकि युवाओं को एक निश्चित आय का साधन भी उपलब्ध हो सके। उन्होंने सभी बैंकों को ब्याज की दरें राज्य सरकार को शीघ्र भेजने को भी कहा। बैठक में मुख्यमंत्री के सचिव डाॅ. अभिषेक जैन, मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव विवेक भाटिया, ओएसडी गोपाल शर्मा सहित सहकारी, निजी व सार्वजनिक क्षेत्र के 27 बैंकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

पंचायत स्तर पर सौर ऊर्जा परियोजनाएं की जाएंगी स्थापित
सीएम ने कहा कि राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना के दूसरे चरण में पंचायत स्तर पर सौर ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित की जाएंगी ताकि युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जाएंगे। पहले चरण में ई-टैक्सी खरीद पर 50 फीसदी रियात दी जा रही है।

विभागों में चरणबद्ध तरीके से कम किए जाएंगे डीजल वाहन
सीएम कहा कि राज्य सरकार प्रथम चरण में 500 ई-टैक्सी के परमिट जारी करेगी तथा मांग के आधार पर निकट भविष्य में इनकी संख्या में बढ़ौतरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विभागों में डीजल गाड़ियों को भी चरणबद्ध तरीके से कम किया जाएगा तथा ई-टैक्सी को बढ़ावा दिया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay