सीएम सुक्खू बोले-विदेशी हमारे मेहमान, खालिस्तानी नारों से नहीं पड़ता फर्क
punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 11:15 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि धर्मशाला में क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच से पहले दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखने से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि विदेशों से आए मेहमान हमारे अतिथि हैं। हिमाचल प्रदेश वैसे भी अपनी अतिथि देवो भव: की संस्कृति के लिए जाना जाता है। ऐसे में किसी को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। मुख्यमंत्री यहां देर सायं पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे।
हिमाचल पुलिस सुरक्षा देने में पूरी तरह सक्षम
सीएम ने कहा कि विदेशी मेहमानों को सुरक्षा देने में हिमाचल प्रदेश पुलिस पूरी तरह से सक्षम है। उन्होंने कहा कि कुछ शरारती तत्व इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं। उन्होंने कहा कि धर्मशाला के तपोवन स्थित विधानसभा परिसर के बाहर भी इस तरह का प्रयास किया गया था। इससे उनकी कोशिश यह रहती है कि लोगों का ध्यान इस तरफ आकर्षित किया जा सके। इसके बावजूद सरकार इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच करवाएगी कि इसके पीछे किन शरारती तत्वों का हाथ है। जहां तक खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी का मामला है तो यह केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में आता है। हिमाचल प्रदेश पूरी तरह से देश-विदेश के मेहमानों के लिए सुरक्षित है और राज्य सरकार प्रत्येक अतिथि का देवभूमि में पहुंचने पर स्वागत करती है।
देश विरोधी स्लोगन लिखने के मामले में एसआईटी गठित
धर्मशाला में देश विरोधी स्लोगन लिखने के मामले में पुलिस ने देर शाम को एसआईटी गठित कर दी है। डीएसपी आरपी जसवाल की अध्यक्षता में एसआईटी काम करेगी। इस एसआईटी में धर्मशाला पुलिस थाने के एसएचओ सहित 6 और पुलिस कर्मी रहेंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here