MC Election : सीएम सुखविंदर सिंह ने पार्टी प्रत्याशियों को दिए जीत के टिप्स

punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2023 - 10:13 PM (IST)

शिमला (राक्टा): मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने बुधवार को शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर पार्टी प्रत्याशियों के साथ बैठक की। ओकओवर में हुई बैठक के दौरान सीएम ने प्रत्याशियों को जीत के टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा कि निगम चुनाव पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, ऐसे में सभी पार्टी प्रत्याशी बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत सुनिश्चित करें। सीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने 3 माह के कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं, ऐसे में सभी सरकार की उपलब्धियों को आगे रखकर जनता से वोट मांगें। उन्होंने प्रत्याशियों से कहा कि वे जनता को अवगत करवाएं कि सरकार किस सोच के साथ आगे बढ़ रही है।

जनता के बीच सरकार के निर्णयों का करें जोर-शोर से प्रचार
सीएम ने कहा कि सरकार ने 31 मार्च, 2026 तक प्रदेश को ग्रीन एनर्जी स्टेट के रूप में विकसित करने, ई-वाहन क्षेत्र में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को ई-बस व ट्रक खरीद पर 50 प्रतिशत उपदान देने, मुख्यमंत्री सुख-आश्रय जैसी योजना शुरू करने, पहले चरण में 2.31 लाख महिलाओं को 1500 रुपए मासिक देने, स्पीति घाटी की 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी 9 हजार महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह पैंशन देने, लैंड सीलिंग एक्ट में संशोधन कर पैतृक संपत्ति में बेटियों को बेटों के समान एक स्वतंत्र इकाई का दर्जा देने व पात्र विधवा महिलाओं एवं एकल नारियों को आवास निर्माण के लिए डेढ़ लाख रुपए की आर्थिक सहायता करने के निर्णय लिए हैं। ऐसे में जनता के बीच जाकर सरकार के इन निर्णयों का जोर-शोर से प्रचार करें। 

कर्मचारी हितों का सरकार ने रखा पूरा ध्यान
सीएम ने प्रत्याशियों से कहा कि सरकार ने कर्मचारियों के हितों का पूरा ध्यान रखा है। सत्ता में आते ही अपनी पहली चुनावी गारंटी ओपीएस को बहाल करते हुए लाखों कर्मचारियोंं को राहत प्रदान की है। सभी कर्मचारियों और पैंशनरों के लिए महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी की घोषणा की, ऐसे में सभी प्रत्याशी सरकार के निर्णयों को आगे रखकर जनता के बीच जाएं। बैठक में उद्योग मंत्री एवं निगम चुनाव के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष हर्षवर्धन चौहान, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, विधायक हरीश जनारथा, अजय सोलंकी, देवेंद्र भुट्टो व केवल सिंह पठानिया सहित अमित पाल सिंह, यशवंत छाजटा और निगम चुनाव के लिए पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी मौजूद रहे। 

जोर पकड़ेगा पार्टी का प्रचार : सुरजीत ठाकुर
आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कहा कि शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर पार्टी पूरी रणनीति तैयार कर चुकी है। उन्होंने कहा कि शिमला शहर की जनता को कांग्रेस और भाजपा ने आज तक ठगने का काम किया है, इसी के परिणामस्वरूप शिमला की जनता का पूरा समर्थन पार्टी को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पार्टी का चुनावी प्रचार जोर पकड़ेगा और कई वरिष्ठ नेता चुनावी प्रचार के लिए शिमला आएंगे। 

कांग्रेस को जवाब देने के लिए तैयार बैठी जनता : सुरेश कश्यप
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि शिमला नगर  निगम चुनाव पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। पार्टी पूरी रणनीति के साथ चुनावी मैदान में उतरी है और निगम चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली 3 माह के कार्यकाल में ही जनता के सामने आ चुकी है। उन्होंने कहा कि झूठी गारंटियों के सहारे सत्ता में आई कांग्रेस को शिमला शहर की जनता जवाब देने को तैयार बैठी है। 

पार्टी प्रत्याशियों को मिल रहा पूरा समर्थन : संजय चौहान
माकपा नेता एवं पूर्व मेयर संजय चौहान ने कहा कि पार्टी ने 4 वार्डों में अपने प्रत्याशी उतारे हैं, साथ ही अन्य वार्डों में भी किसी भी दल को समर्थन  न देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि जिन 4 वार्डों में पार्टी ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं, वहां स्थानीय जनता का उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News