शानन प्रोजैक्ट की लीज को लेकर हर दृष्टिकोण से काम कर रही सरकार : सीएम
punjabkesari.in Sunday, Apr 09, 2023 - 11:16 PM (IST)

बीड़ (गौरव): सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा कि शानन पावर प्रोजैक्ट की लीज अवधि अगले वर्ष मार्च में खत्म होगी। इसे लेकर सरकार हर दृष्टिकोण से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पैराग्लाइडिंग के लिए अंतर्राष्ट्रीय पहचान प्राप्त बीड़ बिलिंग विश्व का सर्वश्रेष्ठ स्थल है और यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के दृष्टिगत भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिताओं के बेहतर आयोजन के लिए एक प्रस्ताव तैयार करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बीड़ में कार्निवाल आयोजित करने पर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि एकल नारियों को घर बनाने के लिए 1.50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस मौके पर मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए ठोस कदम उठाए हैं ताकि राज्य आत्मनिर्भर बन सके।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here