CM सुक्खू आज से कांगड़ा दौरे पर, विकास को मिलेगी गति, परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 01:13 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज यानी 16 जनवरी से कांगड़ा जिले के शीतकालीन प्रवास पर हैं, जहां मुख्यमंत्री विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। 16 जनवरी को मुख्यमंत्री धर्मशाला के मिनी सचिवालय में समस्याएं सुनेंगे। इसके बाद स्टेडियम रोड में धौलाधार फूड स्ट्रीट मार्केट की आधारशिला व मैक्लोडगंज में रीजनल माउंटेनियरिंग सेंटर के छात्रावास, कंड अपर दाड़ी में सोलर पावर प्लांट लोकार्पित करेंगे। दोपहर बाद साढ़े तीन बजे मिनी सचिवालय में जनसमस्याएं सुनेंगे।

18 जनवरी को बासा में वाइल्डलाइफ इंफॉर्मेशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे, जबकि जरोट में पुल, थांगर में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल का शिलान्यास और नगरोटा सूरियां के लिए सीवरेज योजना का शिलान्यास करेंगे। 19 जनवरी को नूरपुर में जिला फोरेंसिक यूनिट का उद्घाटन और एसपी कार्यालय के प्रशासनिक भवन तथा कंडवाल स्कूल के भवन का शिलान्यास करेंगे। 20 जनवरी को वह मनाली में विंटर कार्निवाल में शामिल होंगे। 21 जनवरी को कांगड़ा के साथ लगती पंचायतों की सीवरेज योजना का शिलान्यास करेंगे और मटौर के बाग में जनसभा को संबोधित करेंगे। 

22 और 24 जनवरी को रिजर्व दिन हैं। 23 जनवरी को मुख्यमंत्री ढगवार में मिल्क प्लांट का शिलान्यास करेंगे और दाड़ी में जनसभा को संबोधित करेंगे। 25 जनवरी को बैजनाथ में राज्यस्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह में भाग लेंगे और बीड़ में पैराग्लाइडिंग स्कूल और पार्किंग का उद्घाटन करेंगे। यह यात्रा कांगड़ा जिले के विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी, जिससे स्थानीय सुविधाओं में सुधार होगा और पर्यटन व रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News