Bilaspur: सीएम सुक्खू की माता ने मां नयनादेवी के दरबार में नवाया शीश, मंदिर न्यास ने किया सम्मानित

punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 06:53 PM (IST)

नयनादेवी (मुकेश): हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयना देवी में रविवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की माता संसार देई ने शीश नवाया। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भी मौजूद रही।

स्थानीय पुजारी प्रदीप शर्मा ने मुख्यमंत्री की माता जी को विधिवत रूप से पूजा-अर्चना करवाई। पूजा के उपरांत मंदिर न्यास की ओर से उन्हें माता की पवित्र चुनरी और प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया गया। इस विशेष अवसर पर मंदिर अधिकारी एवं तहसीलदार संजीव प्रभाकर, ट्रैफिक इंचार्ज विवेंदर और अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News