हमीरपुर की जनता को CM सुक्खू की बड़ी सौगात, इस दिन करेंगे उद्घाटन-शिलान्यास

punjabkesari.in Thursday, Oct 23, 2025 - 12:35 PM (IST)

हमीरपुर। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू 24 अक्तूबर को बड़सर का दौरा करेंगे। प्रवास कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 24 अक्तूबर को सुबह करीब 11ः25 बजे बुंबलू पहुंचेंगे और हैलीपैड का विधिवत उदघाटन करेंगे। इसके तुरंत बाद वह बड़सर के लिए रवाना होंगे।

बड़सर में वह नवनिर्मित मिनी सचिवालय का उदघाटन करेंगे। यहीं पर ही वह स्वास्थ्य उपकेंद्र बणी के भवन का उदघाटन और मान खड्ड पर बनने वाले चैक डैम तथा धनेटा-बड़सर सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास भी करेंगे। मिनी सचिवालय परिसर में ही मुख्यमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर बाद बुंबलू हैलीपैड से शिमला लौट जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M