Himachal: खुले आसमान के नीचे कड़ाके की ठंड में CM सुक्खू ने देर रात किलाड़ में लोगों की सुनीं समस्याएं
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 11:34 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जनसेवा की मिसाल पेश करते हुए कड़ाके की ठंड के बावजूद किलाड़ में देर रात तक लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने न सिर्फ विश्राम गृह में बैठकर लोगों से मुलाकात की, बल्कि बाद में खुले आसमान के नीचे अलाव के सहारे लोगों की बातों को गंभीरता से सुना।
पांगी घाटी के सुदूरवर्ती इलाकों से बड़ी संख्या में लोग, खासतौर पर महिलाएं, सीएम से मिलने पहुंचे। हर किसी की जुबान पर अपनी-अपनी समस्याएं थीं – कोई सड़क की मांग लेकर आया, तो कोई स्कूल, स्वास्थ्य सुविधाएं और शिक्षकों की तैनाती की बात करने पहुंचा। लोगों ने सीएम को अपने आवेदन भी सौंपे।
एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि उनके गांव में न तो सड़क है और न ही सिंचाई की सुविधा। उन्होंने मुख्यमंत्री को अपनी समस्या के बारे में लिखित में जानकारी दी। वहीं, कई अन्य लोगों ने बताया कि पांगी जैसे जनजातीय क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं बेहद सीमित हैं।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने लोगों को आश्वस्त किया कि जनजातीय क्षेत्रों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार इन दूरदराज के क्षेत्रों तक विकास की रोशनी पहुंचाने के लिए गंभीर है। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल की शुरुआत में पहला राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस जनजातीय क्षेत्र स्पीति में मनाया था और इस बार किलाड़ में मना रहे हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि सरकार जनजातीय क्षेत्रों को लेकर कितनी संवेदनशील है।
इस मौके पर एपीएमसी चंबा के चेयरमैन ललित ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने रात करीब 11 बजे तक लोगों की समस्याएं सुनकर जनता का दिल जीत लिया है। इस पूरी प्रक्रिया में प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे और समस्याओं को रिकॉर्ड किया गया।