सीएम जयराम ने सेरी मंच पर किया विजय मशाल का स्वागत, शहीदों को अर्पित की पुष्पांजलि

punjabkesari.in Sunday, Sep 05, 2021 - 06:51 PM (IST)

मंडी (अनिल): स्वर्णिम विजय वर्ष के उपलक्ष्य पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को मंडी के सेरी मंच पर विजय मशाल का स्वागत किया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री और 16वीं राइजिंग स्टार कॉर्पस योल के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लैफ्टिनैंट जनरल पीएन अनन्थानारायणन ने मंडी में शहीद स्मारक का दौरा किया और शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने गांधी चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। लैफ्टिनैंट जनरल पीएन अनन्थानारायणन ने भारतीय सैनिकों की गौरव गाथा पर प्रकाश डाला।
PunjabKesari, Golden Victory Year Image

इसके बाद 1971 युद्ध की शौर्यगाथा पर नाट्य प्रस्तुतिकरण भी किया गया, जिसे लोगों ने खूब सराहा। इस दौरान लोगों ने वीर सैनिकों की कुर्बानी को नमन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिलाओं ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत कर समां बांधा। मुख्यमंत्री द्वारा 1971 के युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को सम्मानित करने से पूर्व आर्मी के जवानों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और सिख रैजीमैंट ने अस्त्र शस्त्रों के साथ करतब दिखाकर पंडाल में बैठे हर श्रोताओं में जोश भर दिया। दोपहर 1 बजे विजय मशाल हस्तांतरण एवं विजय साइकिल रैली को फ्लैग ऑफ किया गया तत्पश्चात समारोह संपन्न हो गया।
PunjabKesari, Victory Cycle Rally Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News