मन में पीड़ा है कि काशन हादसे में किसी को नहीं बचा सके : जयराम
punjabkesari.in Monday, Aug 22, 2022 - 05:13 PM (IST)

गोहर (ख्यालीराम): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि काशन पंचायत में भूस्खलन से हुए दर्दनाक हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया है। मन में पीड़ा है कि हम परिवार के किसी भी शख्स को बचा नहीं सके। सोमवार को काशन पहुंचे मुख्यमंत्री ने घटनास्थल का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हादसे के शिकार पंचायत प्रधान का मकान पूरी तरह से जमींदोज हो गया है। सरकार परिजनों को नया घर बनाने के लिए पूरी मदद करेगी। मुख्यमंत्री ने हादसे का शिकार हुए प्रधान खेम सिंह के पिता रूप सिंह और उनकी पत्नी समेत छोटे भाई को इस दुख की घड़ी में हौसले से काम लेने को कहा। जयराम ने प्रभावितों को फौरी राहत के रूप में 28 लाख रुपए के चैक प्रदान किए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here