हमारे तम्बू तो ऐसे ही लगे रहेंगे, कांग्रेस का तम्बू न हिमाचल में लगेगा और न केंद्र में : जयराम

punjabkesari.in Saturday, Sep 10, 2022 - 08:57 PM (IST)

ऊना (विशाल): हमारे मित्र कह रहे हैं कि सरकार बड़े-बड़े तम्बू लगाकर बड़े-बड़े कार्यक्रम कर रही है। अब कांग्रेस का तम्बू हिमाचल के साथ-साथ पूरे देश में ही उखड़ गया है तो हम क्या करें? कांग्रेस का तम्बू ऐसा उखड़ा है कि अगले 50 साल तक भी लगने वाला नहीं है। हमारे तम्बू तो ऐसे ही लगे रहेंगे लेकिन न हिमाचल में कांग्रेस का तम्बू लगेगा और न केंद्र में। यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऊना जिला के दौरे के दौरान गगरेट और हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव कांगड़ में आयोजित कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए कही।

उद्योग मंत्री रहते हुए कुछ खास नहीं कर पाए मुकेश अग्निहोत्री
हरोली में उन्होंने नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हरोली के विकास में जितना योगदान पूर्व उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री का होना चाहिए था उससे कहीं अधिक मौजूदा भाजपा सरकार का है। उद्योग मंत्री रहते हुए वह कुछ खास नहीं कर पाए हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि देश को 3 ड्रग पार्क मिले जिनमें से एक हरोली को मिला लेकिन कुछ लोगों ने इसका भी विरोध किया। विचित्र बात है कि बड़े अड़ंगे लगाए गए और 50 हजार करोड़ के प्रोजैक्ट इन्हें हजम नहीं हो रहे हैं। यहां तक बोला गया कि ऊना की 40 डिग्री गर्मी में भालू भी रहते हैं और उनकी सुरक्षा के लिए ड्रग पार्क को मंजूरी नहीं मिलनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें तो यही पता था कि भालू ठंडे क्षेत्रों में रहते हैं। हम भालुओं की सुरक्षा भी कर लेंगे लेकिन तुम लोग ड्रग पार्क का विरोध मत करो और विकास कार्यों को होने दो। इससे निवेश आएगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। 

गारंटी देने वालों की खुद की और उनकी पार्टी की कोई गारंटी नहीं
जयराम ठाकुर ने कहा कि हमने बसों में महिलाओं का किराया आधा कर दिया तो कांग्रेस के नेता महिलाओं को मुफ्तखोर बनाने की बात कहते हुए अपमानित करने लगे लेकिन अब वह महिलाओं को 1500 रुपए सम्मान राशि देने की गारंटी दे रहे हैं। गारंटी भी वह दे रहे हैं जिनकी खुद की और उनकी पार्टी की कोई गारंटी नहीं है। महंगाई और बेरोजगारी की बात कांग्रेसी करते हैं लेकिन वह बताएं कि क्या उनके केंद्र और प्रदेश में सरकारें होने के समय बेरोजगारी खत्म हो गई थी? सभी को रोजगार मिल गया था? क्या महंगा सामान सब सस्ता कर दिया गया था? 

प्रदेश को औद्योगिक विकास की गति भाजपा ने दी
उन्होंने कहा कि प्रदेश को औद्योगिक विकास की गति भाजपा ने ही दी है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी ने प्रदेश को इंडस्ट्रीयल पैकेज के तहत खास रियायतें देकर उद्योगों को लाने की ओर प्रयास किया। उसके बाद नरेंद्र मोदी ने इतने बड़े स्तर पर उद्योगों को लाने व उन्हें स्थापित करवाने में जो अहम योगदान दिया वह कोई आम बात नहीं है। देश के प्रधानमंत्री स्टेज पर घोषणाएं करने की बजाए धरातल पर सीधे तौर पर कार्य करके दिखाते हैं। 

छत्तीसगढ़ व राजस्थान में महिलाओं को पैंशन क्यों नहीं दी
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता सत्ता में आने पर 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह पैंशन देने की गारंटी देने से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बताएं कि छत्तीसगढ़ व राजस्थान में महिलाओं को ये पैंशन क्यों नहीं दी। आंकड़ों के आधार पर कांग्रेस नेता कहीं भी बहस कर लें। पिछले 5 साल में भाजपा सरकार ने क्या किया वह बताने को तैयार हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News