हिमाचल में कोरोना बंदिशों को लेकर सीएम जयराम ने दिया बड़ा बयान (Video)
punjabkesari.in Tuesday, Jan 11, 2022 - 08:07 PM (IST)
शिमला (कुलदीप): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि यदि राज्य में कोरोना संक्रमण का ग्राफ इसी तेजी से आगे बढ़ता रहा तो बंदिशों को लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में बहुत तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, जिसको ध्यान में रखते हुए बंदिशों को लगाया जा सकता है। जयराम ठाकुर यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 जनवरी को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है, जिसमें मौजूदा स्थिति की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की तरफ से जो भी निर्देश होंगे, उनके आधार पर राज्य सरकार आगामी निर्णय लेगी। प्रधानमंत्री के साथ होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री वर्चुअली जुड़ेंगे। प्रधानमंत्री से होने वाली इस वर्चुअल बैठक के एक दिन बाद मुख्यमंत्री ने 14 जनवरी को मंत्रिमंडल बैठक बुलाई है। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से राज्य के मौजूदा हालात और इससे निपटने के लिए की गईं तैयारियों को लेकर प्रैजैंटेशन भी दी जाएगी। इसी तरह सभी जिलों से मिली रिपोर्ट का भी अध्ययन किया जाएगा।
हिमाचल में अभी लगी हैं ये बंदिशें
राज्य में इस समय रात्रि 10 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगा है। इसके अलावा 26 जनवरी तक सभी शिक्षण संस्थान, इंडोर खेल परिसरों, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लैक्स, स्टेडियम, स्विमिंग पूल, जिम व लंगर इत्यादि को बंद रखने का निर्णय लिया है। राज्य में मैरिज पैलेस व वैंक्वेट हॉल में इंडोर क्षमता के 50 फीसदी लोगों को ही भाग लेने की अनुमति है। शादी सहित अन्य समारोहों के लिए संबंधित एसडीएम से अनुमति लेनी होगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी 15 जनवरी तक अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित किए हैं।
अब लग सकती हैं ये बंदिशें
राज्य में इस समय 100 फीसदी क्षमता के साथ परिवहन सेवा चल रही है। इसे 50 फीसदी और अंतर्राज्यीय करने, वीकैंड कफ्र्यू लगाने, राज्य के बाहर से पर्यटकों व लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज या आरटी-पीसीआर रिपोर्ट के साथ-साथ पंजीकरण करवाने की स्थिति में ही प्रवेश देने, इंडोर व आऊटडोर लोगों की क्षमता को घटाने को लेकर कोई निर्णय लिया जा सकता है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here