रिकांगपिओ और चम्बा के लिए हैलीकॉप्टर सेवा विस्तार प्रस्ताव केंद्र को भेजा : जयराम
punjabkesari.in Tuesday, Aug 30, 2022 - 11:55 PM (IST)
रामपुर बुशहर (नोगल): राज्य सरकार ने हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारत सरकार को जिला किन्नौर के रिकांगपिओ व जिला चम्बा के दुर्गम क्षेत्रों को उड़ान योजना के तहत जोड़कर वहां तक हैलीकॉप्टर सेवा विस्तार के लिए प्रस्ताव भेजा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह बात कही। मुख्यमंत्री रामपुर के शिंगला में हैलीपोर्ट का लोकार्पण समारोह में भाग लेने आए थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली-शिमला-दिल्ली मार्ग पर हवाई उड़ाने बहाल की जा रही हैं और एलायंस एयर ने हवाई मार्ग के लिए एक नया विमान एटीआर-42-600 उपलब्ध करवाया है। इस साल सितम्बर माह में कुल्लू व धर्मशाला के लिए भी उड़ाने आरंभ की जाएंगी।
प्रदेश में विकसित किए जा रहे नए हैलीपोर्ट
मुख्यमंत्री ने रामपुर के शिंगला में कहा कि उड़ान आम नागरिक योजना के अंतर्गत हैलीकॉप्टर सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रदेश में नए हैलीपोर्ट विकसित किए जा रहे हैं। प्रदेश में राजधानी शिमला के संजौली बाईपास सड़क के निकट, सोलन जिले के बद्दी और रामपुर में भी हैलीपोर्ट सेवा संचालन के लिए तैयार हैं। इसके अतिरिक्त मंडी जिले के कांगणीधार हैलीपोर्ट का कार्य शीघ्र पूर्ण होने वाला है और मनाली में एक अन्य हैलीपोर्ट विकसित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने रामपुर जनसभा में आने से पूर्व मां भीमाकाली मंदिर सराहन में जाकर दर्शनकर पूजा-अर्चना की।
कांग्रेस नेताओं को रास नहीं आ रहे भाजपा के काम
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कुछेक नेताओं को देश आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष मना व हिमाचल प्रदेश भी अपने अस्तित्व के 75 वर्ष पूर्ण करने पर कार्यक्रम का आयोजन करना रास नहीं रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here