बर्फबारी पर CM जयराम ने की खास Meeting, जानिए क्या दिए निर्देश

Friday, Feb 08, 2019 - 04:35 PM (IST)

शिमला(ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में भारी हिमपात होने के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जिसके चलते प्रदेश में कई सड़के बंद हो गई। इसी कड़ी में सीएम जयराम ठाकुर ने तमाम आला अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने सड़क मार्ग बहाल करने के निर्देश दिए। प्रदेश के लोगों को बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को भी बहाल करने के निर्देश दिए। बता दें कि भारी हिमपात होने से जहां पर्यटन को फायदा हो रहा है वहीं किसानों और बागवानो के लिए भी बर्फबारी बेहद लाभदायक सिद्ध होगी। खासकर सेब के लिए बर्फबारी का फायदा होगा। वंही गर्मियों में भी पानी को कमी नहीं होगी।

kirti