न्यूगल खड्ड पर 10.25 करोड़ से बना पुल जनता काे समर्पित, CM ने किया उद्घाटन

punjabkesari.in Sunday, Aug 09, 2020 - 07:11 PM (IST)

कांगड़ा (ब्यूरो): कांगड़ा जिला के प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में न्यूगल खड्ड पर नवनिर्मित पुल का लोकार्पण किया। धर्मशाला-डाढ-पालमपुर-होल्टा-चढियार-संधोल सड़क पर न्यूगल खड्ड पर 10.25 करोड़ रुपए की लागत से 120 मीटर लम्बे डबल लेन पुल के बन जाने से इस सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही निर्बाध रूप से हो पाएगी। पूर्व में वर्षों पुराने पुल के संकरा होन से वाहनों की एक तरफा आवाजाही ही हो पाती था। अति व्यस्त इस सड़क मार्ग पर पुल का निर्माण सीआरएफ के अंतर्गत करवाया गया है।
PunjabKesari, CM and BJP Leader Image

पुल के लोकार्पण अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया, शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, राज्यसभा सांसद इंदू गोस्वामी,विधायक आशीष बुटेल, पूर्व विधायक प्रवीण कुमार, भाजपा नेता विनय शर्मा, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता एमआर राणा, सहायक अभियंता मनोज सूद, कनिष्ठ अभियंता सार्थक सूद व अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News