ऊना के जीतपुर बेहड़ी में स्थापित होगा इथेनॉल प्लांट, सीएम ने HPCL अधिकारियों के साथ की बैठक

Thursday, Jan 18, 2024 - 08:56 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): ऊना जिला के जीतपुर बेहड़ी में इथेनॉल प्लांट स्थापित किया जाएगा। इस प्लांट के निर्माण से प्रतिमाह 21 करोड़ रुपए राजस्व की प्राप्ति होगी। प्लांट का निर्माण कार्य 2 वर्ष में पूरा होगा, जिससे प्रतिदिन 1.5 लाख लीटर इथेनॉल का उत्पादन होगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस विषय को लेकर हिन्दुस्तान पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि इस प्लांट का निर्माण हिन्दुस्तान पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड तथा प्रदेश सरकार द्वारा 50:50 फीसदी हिस्सेदारी में किया जाएगा। इस हिस्सेदारी में प्रदेश सरकार की तरफ से प्लांट निर्माण के लिए दी जा रही भूमि की लागत भी शामिल होगी। 

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 31 मार्च, 2026 तक राज्य को हरित ऊर्जा राज्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके दृष्टिगत विभिन्न योजनाएं और कार्यक्रम लागू किए जा रहे हैं। इस इथेनॉल प्लांट के स्थापित होने से प्रदूषण नियंत्रण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा। यह उद्योग क्षेत्र में लोगों विशेषकर किसानों को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने में दूरगामी भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भरत खेड़ा, प्रधान सचिव उद्योग आरडी नजीम, प्रधान सचिव वित्त देवेश कुमार, सलाहकार अधोसंरचना अनिल कपिल और एचपीसीएल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 

Content Writer

Vijay