बनीखेत व चुवाड़ी में बादल फटे, घरों-दुकानों में घुसा पानी, वाहन मलबे में दबे

punjabkesari.in Friday, Aug 19, 2022 - 07:29 PM (IST)

बनीखेत/चुवाड़ी (दर्शन/पुनीत): हिमाचल के चंबा जिले में बनीखेत व चुवाड़ी क्षेत्र में बादल फटने से घरों व दुकानों में पानी व मलबा घुस गया। 6 से अधिक वाहन मलबे में दब गए। इनमें 3 कारें, 2 बाइक, एक पिकअप व एक स्कूटी शामिल हैं। एक कार पानी के तेज बहाव में बह गई। बनीखेत के पद्दर में रात करीब 2 बजे बादल फटने से चेली नाले का जलस्तर एकाएक बढ़ गया।
PunjabKesari, chamba bike image

स्थानीय लोगों के घरों और दुकानों में पानी व मलबा घुस गया। दुकानदार केवल की पिकअप और नवनीत अरोड़ा की गाड़ी मलबे में दब गई। ढलोग और बनीखेत पंचायत के नाले का पानी घरों में आ गया। लोगों ने जागकर रात गुजारी। एसडीएम डल्हौजी जगन ठाकुर और जिला मार्कीट कमेटी के चेयरमैन डीएस ठाकुर बनीखेत पंचायत प्रधान अरुण राणा के साथ मौके पर पहुंचे और प्रभावितों को राहत राशि प्रदान की। 
PunjabKesari, chamba cloud brust image

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News