नाहन के कंडईवाला में बादल फटने से तबाही, कई वाहन व पशु बहे

punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2023 - 10:35 PM (IST)

नाहन (कालाअम्ब) (आशु/प्रताप): हाल ही में उपमंडल पांवटा साहिब के सिरमौरी ताल में बादल फटने की तबाही के बाद रविवार शाम को नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली बर्मापापड़ी पंचायत के कंडईवाला गांव में भी बादल फटने की सूचना है। रविवार शाम करीब साढ़े 5 बजे भारी बरसात के कारण पहाड़ी से कंडईवाला गांव में मलबे के साथ आई जल प्रलय ने क्षेत्र में जमकर तबाही मचाई। हालात देख ग्रामीण दहशत में आ गए और तुरंत अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए। सूचना मिलते ही प्रशासन व संबंधित विभाग मौके के लिए रवाना कर दिए गए लेकिन कटोला में सड़क पर भूस्खलन होने के कारण कोई भी अधिकारी रात साढ़े 8 बजे तक मौके पर नहीं पहुंच पाया था। बताया जा रहा है कि इसके बाद प्रशासन व विभागों के अधिकारी पैदल ही मौके के लिए रवाना हुए।  
PunjabKesari

50 बीघा भूमि में लगी फसलें तबाह
स्थानीय निवासी दीपक पंवार सहित अन्य ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार शाम करीब साढ़े 5 बजे बारिश के बीच पहाड़ी से बड़ी मात्रा में मलबे के साथ इतनी अधिक मात्रा में बरसाती पानी आया कि गांव में बादल फटने का अंदेशा जताया जा रहा है। इससे क्षेत्र में करीब 40 से 50 बीघा भूमि में लगी फसलें तबाह गईं। योगवीर सिंह व देवराज नाम के व्यक्ति के 5 पशु इस सैलाब में बह गए। यही नहीं, नरपत सिंह की ट्रैक्टर ट्रॉली, स्थानीय मोटर मैकेनिक की दुकान से कई मोटरसाइकिलों सहित एक कार भी जलमग्न होने की सूचना है। ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ के कारण क्षेत्र के 2 से 3 दर्जन घरों में भी पानी व मलबा घुस गया। ऐसे में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
PunjabKesari

राहत एवं बचाव कार्य में जुटा प्रशासन
घटना की सूचना मिलते ही डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने एसडीएम रजनेश कुमार, पुलिस, होमगार्ड व स्वास्थ्य विभाग सहित राजस्व विभाग के अधिकारियों को मौके पर पहुंच कर राहत व बचाव के कार्य में लगा दिया। इसके अलावा अन्य संबंधित विभाग भी कार्य में जुटे हुए हैं तथा लोगों को राहत पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। 3 जेसीबी को भी मौके पर तैनात किया गया है।  
PunjabKesari

स्कूली बच्चे निकाले सुरक्षित
डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि बारिश और बाढ़ में कंडईवाला के समीप कुछ स्कूली बच्चे भी फंस गए थे, जो टूर्नामैंट खेलने के लिए जा रहे थे। इन सभी बच्चों को स्थानीय निवासी जय प्रकाश के घर में सुरक्षित स्थान पर ठहरने की व्यवस्था कर दी गई है। अभिभावकों को किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News