पौंग झील के साथ लगते गांवों में कड़ी निगरानी

punjabkesari.in Friday, Jan 08, 2021 - 12:04 PM (IST)

हरिपुर (गगन) : बर्ड फ्लू को लेकर प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों की अनुपालना करते हुए पुलिस टीम द्वारा पौंग झील के साथ लगते गांवों में कड़ी निगरानी की जा रही है। सुरक्षा को लेकर इन इलाकों में सख्ती बरती जा रही है। पौंग झील के साथ जो भी इलाके लगते हैं उन इलाकों में पुलिस की टीम चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही हैं। प्रशासन ने जो निर्देश जारी किए हैं उनको लेकर पुलिस ने ग्रामीणों को जागरूक किया है। अब ऐसे में पुलिस द्वारा उन लोगों पर नजर रखी जा रही है कि कहीं कोई दिशा निर्देशों की उल्लंघना न कर रहा हो। ऐसे में उन गांवों के लोगों को हिदायत दी गई है कि अपने पालतू मवेशियों को झील में जाने से रोकें। पुलिस थाना हरिपुर के प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि थाना इस काम के लिए जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं। ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस टीम झील के समीपवर्ती गांवों की लगातार चैकिंग कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News