स्वच्छ भारत अभियान की ओर नाहन नगर निगम ने बढ़ाया सराहनीय कदम

punjabkesari.in Thursday, Jun 27, 2019 - 02:49 PM (IST)

सिरमौर(सतीश) : अपनी सफाई व्यवस्था के लिए मशहूर नाहन शहर की नगर परिषद ने एक और पहल शुरू की है। नगर परिषद इन दिनों शहर में घर-घर जाकर लोगों को कूड़े के लिए बैग बांट रही है। मकसद यही है कि बैग के जरिए कूड़ा सीधा नगर परिषद की गाड़ी तक पहुंच सके और लोग इधर-उधर कूड़ा ना फेंके। लोगों को दो अलग-अलग प्रकार के बैग दिए जा रहे हैं। जिसमें एक बैग गीले कूड़े के लिए और एक सूखे कूड़े के लिए है। सफाई निरीक्षक नाहन नगर परिषद अजय गर्ग ने बताया कि सफाई व्यवस्था को लेकर नाहन नगर परिषद बेहद गंभीर है। उन्होंने कहा कि दो अलग-अलग रंग के बैग लोगों को दिए जा रहे हैं और जब यह कूड़े के बैग नगर परिषद कर्मी के जरिए पहुंचेंगे तो इसका सही तरीके से निष्पादन भी किया जाएगा।
PunjabKesari
नगर परिषद का दावा है कि इस मुहिम के बाद शहर की सफाई व्यवस्था बढ़ जाएंगी। उन्होंने कहा कहा कि कोशिश यह भी की जा रही है कि जल्द नाहन शहर को डस्टबिन फ्री भी किया जाए। उधर इस बारे में शहर के लोग भी नगर परिषद के इस पहल की सराहना कर रहे हैं और लोगों का कहना है कि निश्चित तौर पर इस पहल से सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाने में बल मिलेगा। गौरतलब है कि नाहन शहर को प्रदेश के 6 आदर्श शहरों में शामिल किया गया है जिसके बाद यहां नगर परिषद सफाई व्यवस्था को लेकर और गंभीर है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News