निजी स्कूल में लगाई जा रही थी कक्षाएं, प्रदेश सरकार द्वारा जारी एसओपी की उड़ाई जा रही थी धज्जियां

punjabkesari.in Monday, Aug 23, 2021 - 03:31 PM (IST)

नाहन (दलीप) : सरकार ने आगामी 28 अगस्त तक कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्कूलों को बंद रखने के निर्देश जारी किये है जिसके मुताबिक छात्रों को स्कूल नहीं बुलाया जा सकता। मगर नाहन में एक निजी स्कूल  सरेआम सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ा रहा है। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन स्थित निजी स्कूल आर्दश विद्या निकेतन द्वारा सरकार के आदशों को दरकिनार करते हुए बच्चे स्कूल में बुलाए जा रहे है। आज भी बड़ी संख्या में छात्र स्कूल पहुंचे और यह पूरी तस्वीरें कैमरे में भी कैद हुई हैं।

वही जब इस बारे में मीडिया कर्मियों ने स्कूल प्रबंधन से जवाब मांगना चाहा तो स्कूल प्रबंधन की महिला कर्मी उल्टा मीडिया कर्मियों को ही पाठ पढ़ाने लग गई और कहा कि बच्चे स्कूल आ रहे है तो क्या हो गया? उन्होंने कहा कि हिमाचल में अगर अनुराग ठाकुर की रैलियां निकल सकती है तो बच्चे स्कूल क्यों नहीं आ सकते। उन्होंने कहा कि पहले सरकार को रैलिया बंद करनी चाहिए। शिकायत के तुरंत बाद एसडीएम नाहन व शिक्षा उपनिदेशक उच्च शिक्षा निदेशक मौके पर पहुंचे और पाया कि छात्रों को स्कूल प्रबंधन द्वारा स्कूल में बुलाया गया था। मीडिया से बात करते हुए जिला उप निदेशक उच्च शिक्षा कर्मचन्द ने माना कि स्कूल प्रबंधन द्वारा कुछ छात्र स्कूल में बुलाए गए थे। उन्होंने कहा कि स्कूल को शिक्षा विभाग व सरकार द्वारा जारी एसओपी के सख्ती से पालन करने की बात कही गई है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को शिक्षा विभाग द्वारा चेतावनी जारी की गई है कि भविष्य में आगामी आदेशों तक किसी भी छात्र को स्कूल में ना बुलाया जाए। शिक्षा उपनिदेशक ने कहा कि सरकार के आदेशों के मुताबिक 28 अगस्त तक कोई भी स्कूल बच्चों को स्कूल में नहीं बुला सकता।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News